इस पोस्ट को फेसबुक में देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
सूनी है कलाई मेरी प्रेम सूत्र बांधो बहना
तेरे इंतज़ार में कलाई मेरी प्यारी बहना
शुभ दिन और कितना पावन प्रतीक दिन ये
प्रेममयी धागों से सजा दो इसको प्यारी बहना
आक्रमण सुल्तान ने सोलह सदी में बोला जब
बहन बनके रक्षा खातिर हाथ वो फैलाये बहना
कर्णावती देख रही आसरा हुमायूँ तुमसे,
प्रेम सूत्र आग्रह संग भेजा था उसने प्यारी बहना

बंध गया था हुमायूँ प्रेम सूत्र बंधन में अब
जान जाए पर बहन की रक्षा होनी चाहिए
जैसे ठाना था हुमायूँ ने बहना की रक्षा खातिर
तेरी लाज मेरे हाथों है सुरक्षित मेरी बहना
देता हूँ वचन मैं तुझको, राखी की सौगंध है मुझको
हर पल ख़ुशी के दूंगा आंच न आने दूँ बहना
शुभ दिन और कितना पावन प्रतीक दिन ये
प्रेममयी धागों से सजा दो इसको प्यारी बहना
रचित - सचिन पी पुरवार