Followers

Sunday, 6 May 2012

26 जनवरी


Sachin Purwar ji
January 26


"बना आज संविधान हमारा, बना आज गणतंत्र 
बने नए कानून हमारे, जब देश हुआ स्वतंत्र 




भीम राव, राजेंद्र का प्यारा यह कितना संविधान 
ये भी वजह है आज हमारा भारत देश महान




वक़्त बदलता गया साथ ही नेता भी कई बदले 
बदल गया कानून हमारा स्वार्थ के उनके चलते 




करते हैं कई वादे नेता बनने से वो पहले
सड़कें, नल बिजली की व्यस्था करेंगे सबसे पहले




करेंगे फ्री पढाई सभी की, मिड डे मील खिलाएंगे
कंकड़ वाली दाल- भात अब सारे बच्चे खायेंगे




नेता बनके किया है तुमने जनता का Exploitation
काम तुम्हारा था जब जनता का करने का पोषण 




सुधर जाओ है वक़्त अभी भी क्या तुम भी जूते खाओगे 
समझ लो जिम्मेदारी क्या तुम भी दोजक में जाओगे




आज हमारे देश को है सच्चे नेता की जरुरत
कर लो तुम कुछ अच्छे काम बदलो अपनी सूरत




खादी अन्दर छिपा हुआ शैतान भगा दो तुम 
जनहित और देशहित का बस बिगुल बजा दो तुम 




गर्व करें हम भारतवासी दुनिया को दिखला दें हम
हिंदुस्तान का यही तिरंगा विश्व में बस फहरा दें हम"


जय हिंद जय भारत




गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणादायक गीत हमारे देश के सभी नेताओं के लिए सभी सच्चे भारतवासियों की कलम से |


रचित - सचिन पुरवार जी

No comments:

Post a Comment