Followers

Thursday, 20 December 2012

मेरी बहनों ... तुम अकेली नहीं हो

इस पोस्ट को फेसबुक में पढने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें 

मेरी बहनों ... तुम अकेली नहीं हो .... तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ है

समर्पित ये पंक्तियाँ तुम सब बहनों को

सुनो दरिंदों अब कोई भी लड़की नहीं अकेली है
दिखला देगी वो भी रोड और हथियारों से खेली है
कुत्तों की अब खाल में भुस भरने को बहनें आई हैं
रोडें चाकू और तलवारें मेरी बहनों की सहेली है

हिम्मत और साहस का दामन न छोड़ना
करके कुछ ऐसा दुनिया को दिखा देना
अबला नहीं तुम हो दुर्गावती
इस दुनिया को लड़की का मतलब बता देना

तुम दुर्गा तुम काली तुम अम्बे तुम ज्वाला
तुम हो चंडी रूपा महाकाली बाला
करके कुछ ऐसा दुनिया को दिखा देना
"सचिन" की बहन हो दुनिया को बता देना

अबला नहीं तुम हो दुर्गावती
इस दुनिया को लड़की का मतलब बता देना

सचिन पी पुरवार

No comments:

Post a Comment