आओ दोस्तों नयी सुबह की नयी ताजगी में हम जी लें
स्वच्छ वायु और सूर्य किरण के अर्क को हम जी भर के पी लें
सुबह सुबह का जल्दी उठना भरे ताजगी नयी उमंगें
मन का सागर भी उफान ले और जन्म लें नयी तरंगे

करो नाश्ता फला-हार का मित्रों तुम न जाना भूल
खुश रहने का और स्वस्थ रहने का बस ये एक ही रूल
प्रभु का करो ध्यान तुम बन्दे, उससे ही संसार चले
रिद्धी-सिद्धि और धन बरसा हो जिससे की परिवार चले
रचित - सचिन पुरवार जी
No comments:
Post a Comment