Followers

Sunday, 6 May 2012

नेता जी सुभाष चन्द्र बोष के जन्मदिवस पर समर्पण

हे नेता जी तुम्हे समर्पण मेरा जीवन, जान भी,
नहीं आप जैसा कोई नेता अच्छा और महान भी

आपकी बलिदानी को हम न खाली जाने देंगे
देश के गद्दारों की जानें हम भी अब ले लेंगे

अगर आपने देश को न आजाद कराया होता
घर से बाहर जाना भी फिर कितना मुश्किल होता

भाग फिरंगी गए हैं फिर भी गद्दारों की कमी नहीं
देश में खून खरावा, लूटा मारी अब तक थमी नहीं

हम भी गठित होकर नेता जी ऐसी टीम बनायेंगे
दिग्गी, सिब्बल जैसे नेता को मार-२ भगायेंगे

द्रोणाचार्य बनाकर तुमको एकलव्य बन जायेंगे
वही तिरंगा फहरेगा जो देश में हम फहराएंगे ......

रचित - सचिन पुरवार जी

No comments:

Post a Comment