Followers

Wednesday, 9 May 2012

शुभांशी बेटा के जन्मदिवस के पावन अवसर पर


march,19

शुभांशी बेटा आज आपके जन्मदिवस के पावन अवसर पर आपको अपने मामू की तरफ से लाख लाख बधाई हो.....
आपके लिए एक छोटी सी कविता समर्पित है आपको ......
B'day gal  Shubhi 

"रोम रोम रोमांचित करने वाला शुभ दिन आया
एक वर्ष में आज दोवारा जन्मदिवस है आया 
धूमधाम से इसे मनाओ केक लगाकर मुँह में तुम
उपहारों की बौछारों को सोमवार है लाया 

कैडवरी और किटकैटों से मुँह कर लो तुम मीठा
ऐसा काम न करना जिससे दिन हो जाए सीठा
मम्मी पापा की खुशियों को आज बढाने आया 
उपहारों की बौछारों को सोमवार है लाया 

आज बाँटना तुम छोटे छोटे बच्चों को टोफ्फी 
और बाँटना मुस्कानों को मेरे प्यारे कांक्षी 
सच्चू मामा को मिस करने का ये शुभ दिन है आया :-P 
उपहारों की बौछारों को सोमवार है लाया 

सोकर उठना जल्दी आज मंदिर भी तुम जाना 
भोग लगाकर ईश्वर का आशीर्वाद भी पाना 
ईश्वर की अनुकंप कृपा पाने का शुभ दिन आया 
उपहारों की बौछारों को सोमवार है लाया 

जन्मदिवस की लाख बधाई शुभी बेटा स्वीकार करो
लक्ष्य को पाने का सपना भी शुभी बेटा साकार करो
मित्रों और अपनों की बधाई पाने का दिन आया 
उपहारों की बौछारों को सोमवार है लाया ......"


रचित - सचिन पी पुरवार 

No comments:

Post a Comment