आप का दिन शुभ हो
प्रातः काल का मनोरम द्रश्य कितना लुभावना होता है , वातावरण कितना सुन्दर एवं प्रदुषण रहित होता है , तो क्यों न हम इस सुन्दर सवेरा का लुत्फ़ उठायें ......
देखिये पंक्षी भी सुबह सैर को निकल पड़े ......
आओ टहलने चलें ताकि सुबह की ताज़ी वायु हमारे फेफड़ो में पहुँच कर हमरे रक्त एवं मन को शीतलता प्रदान करे
भोर बही उठ जाओ मित्रों ♥
खूब सो लिए आओ मित्रों ♥
मेरे संग अब सैर भी कर लो ♥
प्रातः काल आनंद से भर लो ♥
इतना शुद्ध समय होता ये ♥
सारे दिन ना रहता है ♥
रहना स्वस्थ अगर है मित्रों ♥
बात मान लो मेरी ये ...... ♥
आप का दिन शुभ हो
No comments:
Post a Comment