मैं
कौन हूँ मैं
कहाँ से आया
क्यों आया
कब तक रहूँगा
कब जाऊंगा
क्या उद्देश्य है जीवन का
चलो इन सारे सवालों के जबाब से पहले एक चर्चा सुन्दरता पर
किसी भी वस्तु या व्यक्ति या वस्तु को हम देखते हैं तो उसकी सुन्दरता का चुनाव कैसे करते हैं
कीचड से घ्रणा और कमल से प्यार क्यों
बाहरी सुन्दरता का आवरण देखकर हम आकर्षित क्यों और कैसे हो जाते हैं जवकि अन्दर तो कालिख भरी हुई है
या
बाहरी कालेपन को देखकर अन्दर की सुन्दरता का आकलन क्यों नहीं कर पते
दोस्तों यही कुछ चंद सवाल मेरे मस्तिष्क में हमेशा से घर बनाये हुए हैं जिनके उत्तर की खोज में भी हूँ परन्तु कहाँ से................
क्या आप मेरी मदद करेंगे दोस्तों ........???
No comments:
Post a Comment