Followers

Sunday, 6 May 2012


मेरे प्यारे दोस्तों


आप सभी का बहुत बहुत आभार कि आपने मेरी लिखी हुई कविताओं को प्रशंसा का पात्र बनाया मेरी शुरुआत कहाँ से हुई मित्रों ये बताता हूँ मै ......और मैं ये अपनी तमाम लेखनी को समर्पित करता हूँ उस प्यारी सी बच्ची, मेरी प्यारी से दोस्त को जिसने एक बार चैट पर बात करते हुए मुझसे कुछ लिखने कि अपील कि और मैंने कुछ बेतुका सा लिखा भी ...पर उसने उन पंक्तियों कि बहुत प्रशंसा की मुझे अच्छा लगा ....अब मै उसे प्रतिदिन ४-५ पंक्तियाँ सुनाने लगा और वो उन्हें सराहती रही, मेरा हौसला बढाती रही |


मैं एहसानमंद हूँ उस प्यारी सी लड़की का........


आज परिणाम आप सबके सामने है की आप सब कहने लगे कि मै बहुत अच्छा लिखने लगा .... वो अलग बात है कि मै अभी भी भ्रमित हूँ ......:) 


जानना चाहेंगे दोस्तों उस प्यारी सी बच्ची का नाम ....... Shradha Katiyar
बेटा श्रद्धा .....समर्पित आपको _/\_

No comments:

Post a Comment