Followers

Tuesday, 8 May 2012

गालों का रंग


रंग लगा कर अंग लगा कर निकला जब मैं उनके साथ
लोगों ने पिचकारी तानी मैंने थामा उनका हाथ

उनके वस्त्रों में गाढ़ा रंग लगे टमाटर जैसा
होंठों का और गालों का रंग भी लगे एक ही जैसा

इन्द्रधनुष के रंगों के जैसा तेरा अंग अंग लागे
जैसे मोर श्याम छवि वाला जंगल में अति नाचे

रंग के इस त्यौहार में प्रेम बरसा लो प्यारे मित्रों
भंग चढ़ा के नाच झूम के मस्ती कर लो मित्रों

पूर्ण वर्ष के बैर भाव को आओ आज हम यहीं मिटाए
होली का यह पावन उत्सव धूम धाम से आओ मनाएं


रचित - सचिन पुरवार जी 

No comments:

Post a Comment