Followers

Wednesday, 8 August 2012

रक्षाबंधन



इस पोस्ट को फेसबुक में देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें

सूनी है कलाई मेरी प्रेम सूत्र बांधो बहना
तेरे इंतज़ार में कलाई मेरी प्यारी बहना
शुभ दिन और कितना पावन प्रतीक दिन ये
प्रेममयी धागों से सजा दो इसको प्यारी बहना

आक्रमण सुल्तान ने सोलह सदी में बोला जब
बहन बनके रक्षा खातिर हाथ वो फैलाये बहना
कर्णावती देख रही आसरा हुमायूँ तुमसे,
प्रेम सूत्र आग्रह संग भेजा था उसने प्यारी बहना

बंध गया था हुमायूँ प्रेम सूत्र बंधन में अब
जान जाए पर बहन की रक्षा होनी चाहिए
जैसे ठाना था हुमायूँ ने बहना की रक्षा खातिर
तेरी लाज मेरे हाथों है सुरक्षित मेरी बहना

देता हूँ वचन मैं तुझको, राखी की सौगंध है मुझको
हर पल ख़ुशी के दूंगा आंच न आने दूँ बहना
शुभ दिन और कितना पावन प्रतीक दिन ये
प्रेममयी धागों से सजा दो इसको प्यारी बहना








रचित - सचिन पी पुरवार

No comments:

Post a Comment