Followers

Wednesday, 25 July 2012

सिल्की का जन्मदिन 19-jul-12


सिल्की बेटा आपको जन्मदिवस की लाखों - करोड़ों बधाइयाँ

समर्पित एक छोटी सी कविता आपको

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=419115754794164&set=a.173459009359841.36703.100000872303630&type=1&theater



"रहो सदा खुश दुआ यही है मेरी राजा बेटा,
जन्म दिवस पर मैं देता हूँ, यही आपको तोहफा,

खूब मस्तियाँ करो साथ ही अव्वल रहो पढाई में,
ईश्वर का तुम ध्यान लगाओ जब भी हो तन्हाई में,

इस शुभ दिन तुम, कर लो ये प्रण, हाथ में लेकर पानी को,
सकारात्मक दिशा ही देंगे इस जीवन की कहानी को,

कभी नहीं टालेंगे मम्मी और पापा की बातों को,
बातें उनकी याद करेंगे, सोने से पहले रातों को,

धीर और गंभीर शीलता, मर्यादा और स्वाभिमान,
साथ हमेशा रखना बेटा, खूब कमाओगे तुम नाम,










रचित- सचिन पुरवार (इटावा)

No comments:

Post a Comment