Followers

Saturday, 16 June 2012

Happy Father's Day-17-jun-2012


कभी नहीं पटती पापा से फिर भी पापा मेरे हीरो
पड़ा तमाचा इक गलती पे फिर भी पापा मेरे हीरो

मुझे याद है बचपन में मैं बहुत शरारत करता था
पापा नित नए लायें खिलौने तोड़ तोड़ मैं रखता था,

नयी किताबें पापा लाते मनमोहक खुशबु से सरोवार
फटने में बस दिन लगते थे एक दो या फिर तीन चार,

बड़ा हुआ धीरे धीरे मैं समझ आई मुझमे थोड़ी
जिसकी आस तो पापा ने न जाने कब से थी छोड़ी ... :-P

गलती करके बहस यूँ करना जैसे सारी दुनिया देखी
भूल के सारी बातों को कि उनसे ही दुनिया सीखी

नमन आज इस पावन दिन पर श्रद्धा से स्वीकार करो
भूल के सारी बातें मेरी चरणस्पर्श स्वीकार करो






सचिन पुरवार (इटावा)

Saturday, 9 June 2012

कब तलक मुस्काऊंगा मैं




लूट कर ये वाह वाही कब तलक जी पाउँगा मैं
प्यार पाके बेमुरब्बत कब तलक मुस्काऊंगा मैं

बस करो तारीफ बस अब दो दुआ कर पाऊं कुछ मैं
ये हुआ तो वाह वाही गैरों से भी पाउँगा मैं ....










रचित - सचिन पुरवार जी

अदाएं कातिलाना


 इस पोस्ट को फेसबुक में पढने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें

देखने कि ये अदाएं इस तलक कातिल रखोगे
तो अदाएं कातिलाना मेरी भी तुझको दिखेंगी
कुछ अलग हट भी सोचो कातिलाना ढंग से जी
मस्त प्यारी सी नशीली आँखे भी तुझको दिखेंगी








सचिन पुरवार जी

समां बदल जायेगा


इस रचना को फेसबुक में पढने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें | धन्यवाद

गर थाम लो अपने हाथो में यूँ हाथ मेरा
दावा है मेरा, जहाँ बदल जायेगा
तुम दोस्तों से ही दुनिया है
हमें भी वो मान लो तो समां बदल जायेगा

न कोई है हसरत उमंगें न कोई
रहे दोस्त खुश बस हमेशा हमेशा
यही ख्वाब मौला तू साकार कर दे
उठती नहीं अब तरंगें भी कोई

ऐ मौला तू ले ले मेरी खुशियों के पल
चाहत यही दोस्त के नाम कर दे
उसे देखकर सच्ची खुशियाँ मिलेगी
ऐ मौला तू मेरा यही काम कर दे


रचित - सचिन पुरवार जी

Saturday, 2 June 2012

जय शनि देव


इस पोस्ट को फेसबुक में पढने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें


"उठो दोस्तों आज शनि महाराज का दिन है भाई
चलो नहा धो कर हम सब मंदिर चलते हैं भाई

आओ चढ़ाएं तेल धूप नैवेध से पूजा करते हैं
शनि महाराज की कृपा बनेगी हम उनको खुश करते हैं

लौह देव तुम सुनो प्रार्थना हम सब शीश नवाते हैं
सबका तुम कल्याण करो हे देव यही हम चाहते हैं

जन जीवन में त्राहि त्राहि है सबके कष्ट मिटाओ देवा
सबके कष्ट हरो बस मुझको अपनी पूजा बताओ देवा

जन-जीवन कल्याण की खातिर मैं सब करने को तैयार
प्रेममयी संसार हो इतनी सुन्दर दुनिया बनाओ देवा

स्वार्थ भाव का नाश करो हे देव इसी में है कल्याण
सब सोचे बस भला एक दूजे का पायें सब सम्मान"


जय शनि देव

आपका अपना - सचिन पुरवार जी

दीपान्शी का CBSE परिणाम 12th


इस पोस्ट को फेसबुक में पढने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें 


जब अपने बच्चों का, अपने करीबियों का, अपने दोस्तों का रिजल्ट आउट होता है और जब marks above 70 होते हैं तो कितना अच्छा लगता है, कितनी ख़ुशी होती है,
ऐसे ही मेरी भांजी, "दीपान्शी" का CBSE intermediate का 28 may को रिजल्ट आउट हो गया और उसने 78 % अंक प्राप्त कर अपने परेंट्स का सीना गर्व से चौड़ा किया है,
दीपान्शी बेटा आपको बधाई हो एवं ईश्वर से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ |

अब एक कविता तो बनती ही है न

"करो तरक्की इसी तरह तुम अपने जीवन में बेटा
करो नाम रोशन मम्मी पापा का ऐसे तुम बेटा
फूल तो कम हैं मिलेंगे कांटे जीवन की राहों में
कभी नहीं घबराना जीवन की राहों में तुम बेटा

पढने में जब मन न लागे यही सोच लेना तुम
वक़्त का काम है हर पल चलना यही सोच लेना तुम

चाहे वक़्त निकालो पढ़ के चाहे गोशिप करके
वक़्त का काम है हर पल चलना देखो कोशिश करके

रहो हमेशा खुश तुम बेटा रखो सबको तुम खुशहाल
सभी चुनौती को स्वीकारो यही सभी खुशियों का राज

==================================

मित्रों बधाई और शुभकामनाओं से नवाजो बिटिया रानी को .... :-)


आपका अपना -सचिन पुरवार जी