Followers

Saturday, 2 June 2012

जय शनि देव


इस पोस्ट को फेसबुक में पढने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें


"उठो दोस्तों आज शनि महाराज का दिन है भाई
चलो नहा धो कर हम सब मंदिर चलते हैं भाई

आओ चढ़ाएं तेल धूप नैवेध से पूजा करते हैं
शनि महाराज की कृपा बनेगी हम उनको खुश करते हैं

लौह देव तुम सुनो प्रार्थना हम सब शीश नवाते हैं
सबका तुम कल्याण करो हे देव यही हम चाहते हैं

जन जीवन में त्राहि त्राहि है सबके कष्ट मिटाओ देवा
सबके कष्ट हरो बस मुझको अपनी पूजा बताओ देवा

जन-जीवन कल्याण की खातिर मैं सब करने को तैयार
प्रेममयी संसार हो इतनी सुन्दर दुनिया बनाओ देवा

स्वार्थ भाव का नाश करो हे देव इसी में है कल्याण
सब सोचे बस भला एक दूजे का पायें सब सम्मान"


जय शनि देव

आपका अपना - सचिन पुरवार जी

No comments:

Post a Comment