Followers

Saturday, 2 June 2012

दीपान्शी का CBSE परिणाम 12th


इस पोस्ट को फेसबुक में पढने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें 


जब अपने बच्चों का, अपने करीबियों का, अपने दोस्तों का रिजल्ट आउट होता है और जब marks above 70 होते हैं तो कितना अच्छा लगता है, कितनी ख़ुशी होती है,
ऐसे ही मेरी भांजी, "दीपान्शी" का CBSE intermediate का 28 may को रिजल्ट आउट हो गया और उसने 78 % अंक प्राप्त कर अपने परेंट्स का सीना गर्व से चौड़ा किया है,
दीपान्शी बेटा आपको बधाई हो एवं ईश्वर से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ |

अब एक कविता तो बनती ही है न

"करो तरक्की इसी तरह तुम अपने जीवन में बेटा
करो नाम रोशन मम्मी पापा का ऐसे तुम बेटा
फूल तो कम हैं मिलेंगे कांटे जीवन की राहों में
कभी नहीं घबराना जीवन की राहों में तुम बेटा

पढने में जब मन न लागे यही सोच लेना तुम
वक़्त का काम है हर पल चलना यही सोच लेना तुम

चाहे वक़्त निकालो पढ़ के चाहे गोशिप करके
वक़्त का काम है हर पल चलना देखो कोशिश करके

रहो हमेशा खुश तुम बेटा रखो सबको तुम खुशहाल
सभी चुनौती को स्वीकारो यही सभी खुशियों का राज

==================================

मित्रों बधाई और शुभकामनाओं से नवाजो बिटिया रानी को .... :-)


आपका अपना -सचिन पुरवार जी

1 comment:

  1. दीपांशी को हार्दिक बधाई!

    सादर

    ReplyDelete